- गोविंदा नाम मेरा फिल्म | Film में भूमि पेडणेकरने बताया, “ इस फिल्म में मेरे कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं जो कि आज के समय हमें जल्दी सुनने नहीं मिलते.”
गोविंदा नाम मेरा सुनने भूमि पेडणेकर, कार्तिक आर्यन की हॉट पत्नी का रोल कर रही है. इस फिल्म | Film निर्देशित किया है डायरेक्टर शशांक खेतान ने. इस फिल्म के लेखक भी शशांक खेतान ही है. भूमि पेडणेकर ने हमें बहुत सारी अच्छी पिक्चरें दी हैं जिनमें उनका दमदार कैरेक्टर फिल्म | Film में चार चांद लगा देता है. भूमि की डायलॉग डिलीवरी काफी अच्छी है और एक बेहतरीन एक्टर के रूप में वो बॉलीवुड में उभर कर आई है.

भूमि इस फिल्म | Film के निर्माताओं से काफी खुश हैं क्योंकि इस बार उन्हें मौका दिया गया है कुछ दमदार पंच डिलीवर करने का जो कि ज्यादातर पुरुष एक्टर ही डिलीवर करते हैं. भूमि ने आगे कहा, “ मैं इस फिल्म | Film से बहुत खुश हूं क्योंकि शशांक खेतान ने कुछ जबरदस्त हंसाने वाले पंच मुझे बोलने के लिए दिए. मैं इसलिए भी बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि गोविंदा नाम मेरा में मेरी डायलॉगबाजी बहुत अच्छी है. पहले की रोमांटिक कॉमेडी मूवीस में यह डायलॉग्स सिर्फ पुरुष किरदार ही निभाते थे पर इसमें मुझे मौका मिला है इस डायलॉगबाजी का जिससे मैं बहुत खुश हूं और लोगों को इस बार कुछ नया देखने मिलेगा.”
उन्होंने यह भी कहा, “ मैं अपने आप को कभी भी किसी पुरुष देकर नहीं समझती और मेरे फैसलों की मैं खुद जिम्मेदारी लेती हूं. मैंने किसी भी मामले मैं पुरुषों से कम नहीं हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि इस फिल्म | Film में लोगों को भरपूर आनंद हमारे अभिनय के द्वारा मिलेगा.
इस फिल्म | Film में कियारा आडवाणी ने भी अभिनय किया है और यह फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी डिजनी+हॉटस्टार | Disney+Hotstar पर.
- विजय देवराकोंडा को इस बार ई. डी. ने उनकी बॉलीवुड फिल्म | Film लाइगर की फंडिंग के बारे में पूछताछ की.
100 करोड़ की बजट में बनी फिल्म | Film लाइगर के मुख्य किरदार में अनन्या पांडे, माइक टायसन, राम्या कृष्णन और रोनित रॉय है.

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ( ई. डी.) ने विजय देवराकोंडा से फिल्म | Film की फंडिंग कहां से आई, इसके बारे में पूछताछ की. यह पूछताछ कथित तौर पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के कथित उल्लंघन के मामले में की गई थी। यह फिल्म | Film भले ही 100 करोड़ में बनी पर यह ज्यादा कुछ बॉक्स ऑफिस पर कर नहीं पाई. देवराकोंडा की यह पहली बॉलीवुड मूवी है जिसको करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया था.
- अक्षय कुमार की सफलता को देखकर असुरक्षित महसूस करते हैं या नहीं इस पर सुनील शेट्टी ने कहा: ‘शायद मैं फोकस्ड नहीं था’
हाल फिलहाल सुनील शेट्टी से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह अक्षय कुमार के सक्सेस से बहुत खुश है और थोड़ा सा खुद के करियर डिसीजंस को लेकर नाखुश है.

सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ की थी जिसमें उन्होंने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है. पर उन दोनों के करियर में जमीन आसमान का आज हमें फर्क देखने मिलता है. उन्होंने कई बड़ी पिक्चरों में साथ काम किया है जैसे धड़कन, हेरा-फेरी, मोहरा और भी कई फिल्में की है पर आज उन दोनों के करियर में जमीन आसमान का फर्क है. अक्षय कुमार जो आज बॉलीवुड में सबसे बिजी रहने वाले एक्टर है वही सुनील शेट्टी अपनी फिल्मों को लेकर काफी चूसी रहे हैं.
सुनील शेट्टी ने आगे यह भी कहा, “ मैं अक्षय कुमार की सक्सेस से कभी भी परेशान नहीं हुआ. मैं हमेशा खुश रहता हूं और ज्यादा परेशान नहीं लेता अपने जीवन में. मेरे जीवन में और भी कई चीजें हैं जो इससे कई ज्यादा इंपोर्टेंट है और उनको मैं पूरे लगन से करता हूं. मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो खुद के स्पेस में बहुत ज्यादा कंफर्टेबल रहता है. मैं अक्षय कुमार और अजय देवगन इन लोगों से प्रेरणा लेता हूं ना कि हमसे जनता हूं. कहीं चीज मैन से सीखता जैसे डेडीकेशन के साथ काम करना. मैं शायद अपने करियर में ज्यादा फोकस नहीं रहा.”
अब मेरा पूरा फोकस मेरे बच्चों पर है. मेरा बेटा अहान शेट्टी अपनी दूसरी बड़ी पिक्चर के लिए सही समय का इंतजार कर रहा है. सुनील शेट्टी के कहते हैं कि मैं सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति हूं जो कि हमेशा आधे गिलास को भरा हुआ देखने की कोशिश करता है. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मुझे यह मौका मिला जहां मैं अपने सपनों को साकार कर पाया वही कितने हैं जो कभी ऐसे मुकाम तक पहुंच भी नहीं पाते और अपना सपना लिए वापस लौट जाते हैं.
हाल फिलहाल सुनील शेट्टी को विवेक ओबेरॉय के साथ एक नए वेब सीरीज और अभी बैंक में देखा गया जो एम एक्स प्लेयर | M X Player पर आप देख सकते हैं.
- ना सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि कई क्षेत्रीय फिल्मों को भी साउथ इंडियन फिल्मों ने पछाड़ दिया है.
बॉलीवुड को कड़ी टक्कर देने वाला साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पूरे देश के सभी क्षेत्रीय फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है. इनसे क्षेत्रीय फिल्मों ने भी इस साल ज्यादा कुछ नहीं किया. क्षेत्रीय फिल्मों में जैसे पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली और भी कई फिल्में बनती हैं, पर इस वर्ष कुछ पंजाबी और मराठी फिल्मों ने इस वर्ष के पहले हाफ कुछ अच्छा प्रदर्शन किया था. सेकंड हाफ में सारे ठप पड़ गए हैं.

कोविड-19 बाद मार्केट कुछ जा ही रहा था पर साउथ के मूवीस ने पूरे विश्व में अपना तहलका मचाया का है. इनसे प्रिय फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को फिल्में बनाकर सिर्फ मुंह की खानी पड़ी है और अब उनके पास इतना पैसा नहीं है कि फिर वह पैसा लगा कर नई फिल्म बना सके.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी इन फिल्मों को खरीदने मैं ज्यादा रुचि नहीं दिखा रही हैं. सर्फ अमेजॉन प्राइम | Amazon Prime, सोनी लिव | Sony Liv और जी5 | Zee5 ने कुछ ही फिल्मों को अपने प्लेटफार्म पर जगह दी है.
- विकी कौशल एक बार फिर दिनेश विजन और लक्ष्मण उटेकर के साथ एक बड़ी बजट की लड़ाकू फिल्म में जल्द ही नजर आएंगे
लक्ष्मण अटेकर जल्द ही एक नई लड़ाकू फिल्म विकी कौशल के साथ करने वाले हैं. विकी कौशल उनकी पहली पसंद है.अभी उनकी इस प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है और विकी को आइडिया पसंद आया है. विकी ने यह कहा है कि वह पूरी कहानी सुनने के बाद ही एस फिल्म को हां करेंगे. यह फिल्म अभी भी लिखी जा रही है और इसे पूरी तरह से लिखने में कुछ महीने लग जाएंगे. परी की पिक्चर को लेकर काफी उत्साहित भी हैं.

लक्ष्मण अटेकर अब पूरी तरह से कमर्शियल फिल्में बनाना चाहते हैं. पहले उन्होंने लुकाछिपी और बीवी जैसी पिक्चरें बनाई है जो कि एक छोटे शहरों की कहानियां है. अब जब उन्होंने लड़ाकू फिल्म बनाने का सोचा है तो विकी कौशल ही उनकी पहली पसंद है. लक्ष्मण अटेकर और विकी कौशल पहले भी पिक्चर कर चुके हैं और फिर से एक बार एक बड़ी प्रोजेक्ट के लिए साथ आने के लिए दोनों बहुत ही उत्साहित हैं.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म मिड 2023 में रिलीज होगी वह भी अगर विकी कौशल के पास इस फिल्म को करने का टाइम हुआ तो क्योंकि वह अभी मेघना गुलजार की सैम बहादुर मूवी में नजर आने वाले हैं और फिर लक्ष्मण अटेकर की फिल्म की बारी आएगी.