बॉलीवुड की फिल्मों के हम सभी दीवाने हैं और हमें इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. एक ऐसी ही नई एक्शन फिल्म आने वाली है जिसमें रितिक रोशन, दीपिका पदुकोण जैसे दिग्गज कलाकार हमें जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम फाइटर | Fighter है. फाइटर | Fighter एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसकी ज्यादातर शूटिंग एरियल (हवाई जहाज या ड्रोन से शूटिंग) की गई है. फाइटर | Fighter से सबको बड़ी उम्मीद है. इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार भी हमें देखने मिलेंगे.
फाइटर | Fighter के डायरेक्टर और लेखक सिद्धार्थ आनंद है. या फिर हमें 2024 में देखने मिलेगी. इंतजार बहुत लंबा है पर फिर भी उम्मीदें काफी है. हाल फिलहाल बॉलीवुड का जो हाल है उसे मध्य नजर रखते हुए बॉलीवुड को कुछ ऐसी पिक्चरें बनानी होंगी जो हमारे ही देश के साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को टक्कर दे सके.

फाइटर | Fighter को रिलीज होने में अभी काफी टाइम है अभी इसकी कास्टिंग चल रही है. हाल फिलहाल करण सिंह ग्रोवर ने भी इस फिल्म के कास्ट को ज्वाइन किया है. लैंड रोवर ने अपनी पहचान एक टीवी सीरियल से बनाई थी. उस सीरियल का नाम “दिल मिल गए था” जो कि लोगों में काफी लोकप्रिय हुआ. क्या हो रहा है भाई इस फिल्म मैं काम कर रहे हैं. करण सिंह ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो के साथ इसकी खबर दी है.
फाइटर | Fighter की कास्टिंग चल रही है
फाइटर | Fighter की शूटिंग शुरू हो चुकी है और रितिक रोशन जो काफी उम्दा एक्टर है उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ इसकी शुरुआत कर दी है. रितिक रोशन को हाल फिलहाल विक्रम वेधा मूवी में सैफ अली खान के साथ देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद के द्वारा किया जाएगा जिन्होंने वार मोदी की भी निर्देशन की थी. इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस का नाम मारफ्लिक्स प्रोडक्शंस है जिन्होंने इंस्टाग्राम पर रितिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की एक फोटो अपलोड करते हुए यह लिखा “And it begins” (शुरुआत हो गई).

सिद्धार्थ आनंद हमेशा से ही ऑक्शन पिक्चर्स बनाने के लिए फेमस है. उन्होंने पहले दो सफल मूवी हमें भी हैं जिनका नाम “बैंग-बैंग” और “ वार” है. पहली बार दीपिका और रितिक की जोड़ी हमें बड़े पर्दे पर देखने मिलेगी. इस फिल्म की रिलीज डेट का अंदाजा 25 जनवरी 2024 को लगाया जा रहा है. इंतजार काफी लंबा है पर एक अच्छी मूवी बनाने के लिए टाइम तो लगता है. ऋतिक और दीपिका दोनों ने ही 25 जनवरी 2024 की डेट हम सबको दी हैं अपने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से.
सिद्धार्थ आनंद एक्शन फिल्म्स के निर्देशक रहते हैं, उनका मानना है कि यह फिल्म उनके पहले के फिल्मों से कहीं बेहतर होने वाली है और लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी. इस फिल्म की तरह आपने कोई भी फिल्म आज तक नहीं देखा होगा.

फिल्म में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण इंडियन एयर फोर्स के पायलट का किरदार निभा रहे हैं. दीपिका पादुकोण का मानना है कि इस पिक्चर में उनकी और रितिक रोशन की जोड़ी लोग बहुत पसंद करेंगे क्योंकि यह उनकी पहली ऑनस्क्रीन फिल्म है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको रितिक रोशन के साथ काम करने की चाह कभी रही है तो उनका जवाब हां था. उन्होंने कहा कि सिर्फ चाहने से नहीं होता है. कई बार आपको सही स्क्रिप्ट, सही डायरेक्टर, सही समय इन सब का इंतजार करना पड़ता है और आप जब मुझे यह फिल्म मिली है तो मैं बहुत खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि लोगों को हमारी केमिस्ट्री बहुत ज्यादा पसंद आएगी.
इस फिल्म से हम सभी को बहुत उम्मीदें हैं. उम्मीद करते हैं यह फिल्म सुपर डुपर हिट हो और बॉलीवुड फिर से अपनी पुरानी पहचान कायम कर सके.
ऐसी ही और रोचक खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. हम ऐसे ही और रोचक खबरें आपके लिए लाते रहेंगे. अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें. धन्यवाद.