बॉलीवुड सुपरस्टार रेखा के जीवन के अनसुने तथ्य 2022 | Bollywood Superstar Rekha Life’s Unknown Facts 2022

Rekha

आज आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिसने बॉलीवुड में आकार तहलका मचा दिया था. अभी तक तो आप जान ही गए हैं कि हम किस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं. वह कोई और नहीं  रेखा Rekha है जो  की  एक सदाबहार अभिनेत्री है जो  की 70 के दशक से लेकर अभी तक लोगों के दिल पर छाई हुई है, और राज कर रही है.

Rekha
Image Credit: Getty Images

 Rekha की जो लाइफ थी बहुत ही मुश्किलों से भारी हुई थी. इतना आसान नहीं था उनका बॉलीवुड में पैर जमाना पर उनके अंदर इतना आत्मविश्वास था की हर तकलीफ को वह झेलते हुई आगे बढ़ गई. वह बढ़ती गई और बढ़ती गईऔर आज हम उन्हें ऐसे मुकाम पर देखते हैं जहां हर किसी का  पहुंचना एक सपना होता है. रेखाजी का  जीवन बहुत संघर्ष भरा रहा. Rekha बचपन से ही और बच्चों से काफी अलग थी. 

Rekha
Image Credit: Getty Images

Rekha को कभी पिता का नाम नहीं मिला. वह बिन बिहाई मां की बच्ची थी जिसे बॉलीवुड में भी अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था. एक तो उनका कलर कॉम्प्लेक्स बहुत ही डार्क था जिसके वजह से उन्हें कहीं भी अहमियत नहीं दी जाती थी लेकिन फिर भी रेखा ने  हार नहीं  मानी और अपने  अच्छी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया और लोगों के दिलों दिमाग में राज करने लगी जो अब तक कायम है. 

Rekha
Image Credit: Getty Images

Rekha ने राजेंद्र कुमार से लेकर  क्या आज के हीरो अक्षय कुमार तक के साथ फिल्म में अभिनय किया है. रेखा की जिंदगी भी बहुत  से  विवादों से घरी रही. उनका काफी हीरो के साथ संबंध बताया गया  है. यहां तक ​​की सुनाने में तो यह भी आया कि अनहोन विनोद मेहरा के साथ उन्होंने  शादी भी की थी लेकिन यह शादी भी बहुत दिनों तक नहीं चली और उसके बाद उन्होंने एक बिजनेसमैन के साथ शादी कर ली. यह शादी भी लंबे समय तक नहीं चली और उनके पति ने सुसाइड कर ली.

 Rekha जी की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. ठीक से यह कह पाना भी मुश्किल है कि उनके लाइफ पार्टनर में कौन है या कोई नहीं है. अमिताभ बच्चन के साथ तो उनकी केमिस्ट्री जग जाहिर है. उन्हें एक साथ कई सारी  फिल्में कि जो की काफी सफल रही पर सिलसिला करने के बाद उनकी फिल्मों पर विराम लग गया क्योंकि अमिताभ बच्चन की पत्नी नहीं चाहती थी कि उनके पति रेखा के साथ कम करें.

Rekha
Image Credit: Getty Images

लेकिन जब भी Rekha और अमिताभ बच्चन को साथ देखा जाता है तो खुद ब खुद एक कहानी बन जाती है. वह कहते हैं ना “आपकी आंखों में महके हुए से राज है” तो उन दोनों को देख कर यह गाना तो जरूर याद आता है. रेखाजी ने काफी इंटरव्यू में बातों ही बातों में अमिताभ बच्चन के प्रति अपना जो प्यार है वह जाहिर किया है. 

Rekha का विनोद मेहरा के साथ विवाह

विनोद मेहरा से शादी करने के बाद विनोद मेहरा जब रेखा को अपने घर लेकर गए तो उनकी मां काफी नाराज हुई क्योंकि उनकी मां को रेखा की नजयाज होने का पहले से ही पता था. उनकी मां ने रेखा को कफी  खरी-खोटी सुना के अपने घर से निकल दीया. इसको बाद तो रेखा का दिल ही टूट गया था. इस रिश्ते के बाद  रेखा जी का प्यार पर से विश्वास उठ गया था.

Rekha
Image Credit: Getty Images

वह प्यार में चोट खाने के बाद  एक बार फिर संभली और फिर से फिल्मी दुनिया में अपना सफर जारी राखा और कफी- चढ़ाई के बाद वह काफी ऊंचाई की मुकाम पर पहुंची.रेखा को काफी  अभिनेत्रियां पसंद करती है जिनमें विद्या बालन उनको अपना  आदर्श मनाती है और साथ ही प्रियंका चोपड़ा भी उनके ही नक्शे-कदम पर चल रही है. प्रियंका उनकी तरह ही फिल्मी दुनिया में अपना नाम कामना चाहती है. 

रेखा के काई यादगार गाने हैं जिनको आज भी लोग गुनगुनाते हैं जिस्में से एक गाना है “ गुम है किसी के प्यार में.” यह गाना सुनते ही आज के भी नौजवान माधोश हो जाते हैं और आपने सुना ही होगा “दिल क्या चीज है आप मेरी जान लिजिए, एक बार मेरा कहा मन लिजिये” यह गाना सुनाने के बात आज भी पुरानी यादें ताजा हो जाती है.

Rekha
Image Credit: Getty Images

रेखा ने अपने आपको बहुत ही मेंटेन करके रखा है. कोई उन्हें देख कर नहीं कह सकता है कि वह 68 साल की है. वह आज भी काफी खूबसूरत लगती है और उन में अभी भी वही बात है. उनके चेहरे की मुस्कान आज भी लोगों के दिलों को घायल कर देती है. 

उनके जीवन में जो परेशानियां थी वह कभी भी उनके काम के रास्ते में  उन्होंने आने नहीं दी और अपनी कड़ी मेहनत से अपने लाइफ को सबके लिए सिख बना दिया. किसी का फैमिली सपोर्ट नहीं होते हुए भी सिर्फ अपने लाइफ चुनौती पूर्ण होने के बाद भी आगे बढ़ती है गई. हर कोई उनकी कामयाबी और खूबसुरती का राज जानना चाहता है उनकी कामयाबी का राज क्या है.  उनकी कामयाबी का राज उनका ही दृढ़ संकल्प है.

More from us:

Famous Urfi Javed को कॉल करके गाली देते थे 10 बच्चे, एक्ट्रेस ने लगाई जमकर लताड़

टॉप 5 लेटेस्ट बॉलीवुड खबरें | Top 5 Latest Bollywood Filmy News

फाइटर: रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की नई फिल्म | Fighter: Hrithik Roshan and Deepika Padukone new film 2024

 5 बॉलीवुड तथ्य जो आपको जानने चाहिए |  5 facts of Bollywood you should  know

10 बॉलीवुड फिल्म लिस्ट जो दिसंबर  मैं रिलीज होंगी  | 10 Bollywood Films to be released in December

Also Read:

लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *