Bollywood एक ऐसी दुनिया है जिसकी चकाचौंध सबको पसंद है. Bollywood के सितारे ना ही सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्धि हासिल किए हुए हैं. हमारी फिल्में पूरी दुनिया देखती है और पसंद भी करती है. आज आपके साथ हम कुछ ऐसे तथ्य साझा करेंगे जिसको जानकर आपको खुशी और अचरज दोनों हो सकते हैं.
Bollywood के कई ऐसे किस्से हैं जोकि हम आम जनता तक नहीं आ पाते पर आज हम उन्हीं तथ्यों को आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. कुछ ऐसी कहानियां जो अनसुनी है कुछ ऐसी कहानियां जिसको सुनकर आश्चर्य होगा और यह सारी कहानियां हमारे माध्यम से आप तक पहुंचेंगे. हमें बड़ी उत्सुकता होती है इन सारी कहानियों को जानने की तो आज आपकी यह उत्सुकता हम कम करने वाले हैं.
Bollywood की 5 अनोखी कहानियां
- कल हो ना हो

कल हो ना हो फिल्म हम सबों के दिलों के बहुत ही करीब है. इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आते हैं. इस फिल्म को पूरी दुनिया ने पसंद किया. इस फिल्म के निर्माता करण जौहर ने इस फिल्म का अंत दोबारा से शूट किया. दोबारा शूट करने की नौबत इसलिए आ गई कि शाहरुख खान इस फिल्म के अंत में मर जाते हैं और यह उनके बच्चों को देखने में बहुत तकलीफ होती. इसी बात को सीरियसली लेते हुए करण जौहर ने इस फिल्म के अंत को दोबारा शूट किया.
इस फिल्म के क्लाइमेक्स में पहले शाहरुख खान को मरता दिखाया गया था पर बाद में इसे दोबारा शूट करके ऐसा दिखाया गया जैसे कि शाहरुख खान ऊपर की दुनिया में जा रहे हैं उड़ते हुए. यह सिर्फ उनके बच्चों के लिए किया गया ताकि उनको अपने पिता को ऐसी अवस्था में ना देखना पड़े.
- दूसरी कहानी रॉकस्टार मूवी से है

रॉकस्टार मूवी अपने समय की एक सुपर हिट मूवी है. इस फिल्म के मुख्य किरदार रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी है. इस फिल्म के पीछे भी एक ऐसी कहानी है जिसे सुनकर आपको आश्चर्य होगा. आमतौर पर फिल्म की क्लाइमैक्स को अंत में शूट किया जाता है पर इस फिल्म में ऐसा नहीं था. इस फिल्म में क्लाइमैक्स को ही सबसे पहले शूट किया गया था. इसकी वजह है इनके डायरेक्टर इम्तियाज अली.
इम्तियाज अली को पूरी दुनिया जानती है. वह अपने काम के लिए विश्वविख्यात हैं. उन्होंने इसकी क्लाइमैक्स को सबसे पहले इसलिए शूट किया क्योंकि रणबीर कपूर के जो बाल की वजह से जो लुक है वह वैसा ही रह सके और उनके लुक पर कोई असर ना पड़े. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने बहुत ही अच्छी भूमिका निभाई और इसमें उन्होंने कई बार अपना लुक चेंज किया है. इसी को मद्देनजर रखते हुए इम्तियाज अली ने सबसे पहले इस फिल्म की क्लास को ही सबसे पहले शूट किया था.
- मुग़ल-ए-आज़म

मुग़ल-ए-आज़म एक जानी-मानी मूवी है जो कई दशकों से लोगों को प्रिय है. 1960 की दशक कि यह फिल्म में मुख्य किरदार दिलीप कुमार और मधुबाला ने निभाया था. इस फिल्म को 3 भाषाओं में बनाया गया था हिंदी, तमिल और अंग्रेजी. यह फिल्म हिंदी में तो सुपर डुपर हिट हुई थी और आज भी इसके कई दीवाने हैं पर यह तमिल में बिल्कुल ही फ्लॉप हुई थी जिसकी वजह से अंग्रेजी वाली डबिंग को भी हटाना पड़ा था. यह फिल्म इन भाषाओं में नहीं चल पाई सिर्फ हिंदी में ही इसने धूम मचाई. आज भी लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं.
- लगान

लगान मूवी 2001 की सुपरहिट मूवी थी. इसने उस साल सबसे ज्यादा कमाई की थी. इसके मुख्य किरदार में आमिर खान और ग्रेसी सिंह थे. लगान फिल्म में अंग्रेजों की क्रूरता हम हिंदुस्तानियों पर दर्शाई गई थी और इस फिल्म में द परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता आमिर खान ने बखूबी अदाकारी निभाई है. इस फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें जो मुख्य किरदार थे उससे कहीं ज्यादा इसमें अंग्रेज किरदार थे. बॉलीवुड की पहली ऐसी मूवी थी जिसमें कि इतने सारे अंग्रेजों ने एक साथ काम किया था.
- कहो ना प्यार है

सन 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने निभाया है. यह फिल्म इतनी सुपर डुपर हिट थी कि इस फिल्म को 92 अवॉर्ड्स मिले हैं. इस फिल्म की कहानी से लेकर इस फिल्म के गाने और फिल्म के निर्देशन सभी के लिए पुरस्कृत किया गया है. यह फिल्म वैसे तो सबको अच्छी लगी पर खास करके युवाओं को बहुत ही ज्यादा अच्छी लगी थी. इस फिल्म से रितिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत की थी. अमीषा पटेल की भी यह पहली मूवी है. इस फिल्म में रितिक रोशन ने दोहरा किरदार निभाया है.
आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी. ऐसे ही और तथ्य जानने के लिए हमारे वेबसाइट https://bollywoodzoomin.com/ से जुड़े रहे. यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और हमारी अगली पोस्ट का इंतजार करें. धन्यवाद.