फिल्मों (Films) के तो हम सभी दीवाने हैं, और हम सबको नई नई मूवीस देखना बहुत पसंद होता है. नई फिल्म (Films) का मतलब नया रोमांच, नई उम्मीद, नए ख्वाब, नई कहानियां और ढेर सारे नए गाने जिसका हम बेसब्री से इंतजार करते हैं. बॉलीवुड से हमें काफी उम्मीदें हैं और दिसंबर 2022 मैं कहीं सारी नई मूवी आ रही है. इन सभी के नाम आज हम आपको बताएंगे.
- इंडिया लॉकडाउन | India Lockdown:

रिलीज डेट: 2 दिसंबर 2022.
मुख्य पात्र: प्रतीक बब्बर, कविता अमरजीत, प्रकाश बेलावड़ी, माधवेंद्र झा, पंकज झा, आशुतोष कुमार, अहाना कुमरा, तहूरा मंसूरी, श्वेता बसु प्रसाद, साहिल सेठी, जरीन शिहाब, सलीम सिद्दीकी, चंचलेश सिंह, गोपाल सिंह, सई ताम्हणकर, सानंद वर्मा…
डायरेक्टर: मधुर भंडारकर.
लेखक: अमित जोशी, आराधना शाह.
इंडिया लॉकडाउन सत्य घटनाओं पर आधारित एक कहानी है जो कोविड-19 महामारी के दौरान बहुत सारे लोगों के साथ घटी है. इस मूवी में 4 कहानियों को एक साथ दिखाया गया है और कोविड-19 के लॉक डाउन की वजह से आम जनता पर उसका क्या असर हुआ, यह भी दिखाया गया है.
इस फिल्म (Film) को हम जी-5 (Zee5) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
2. ऐन एक्शन हीरो | An Action Hero:

रिलीज डेट: 2 दिसंबर 2022.
मुख्य पात्र: आयुष्मान खुराना, मीराबेल स्टूअर्ट, रचित जादौन, अलेक्जेंडर गार्सिया, एमरो महमूद, हितेन पटेल, मोहम्मद तालिब, जॉन बरनी, जयदीप अहलावत, गौरव कंदोई, जितेंद्र राय, टाइगर रज, आकांक्षा विश्वकर्मा…
डायरेक्टर: अनिरुद्ध अय्यर
लेखक: अनिरुद्ध अय्यर
मानव एक सुपरस्टार एक्शन हीरो है जिसकी उम्र 30 वर्ष है. वह अपने करियर के उच्चतम शिखर पर है. हरियाणा में शूटिंग के दौरान उसके साथ कुछ ऐसा होता है जो उसकी जिंदगी बदल कर रख देता है.
यह फिल्म (Film) पहले थियेटर में रिलीज होगी और फिर इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा. नेटफ्लिक्स रिलीज डेट अभी नहीं आई है.
3. फ्रेडी | Freddy:

रिलीज डेट: 2 दिसंबर 2022.
मुख्य पात्र: जेनिफर पिकीनाटो, कार्तिक आर्यन, अलाया एफ., तृप्ति अग्रवाल
डायरेक्टर: शशांक घोष.
लेखक: परवीज शेख.
इस फिल्म (Film) में प्यार और जुनून का फर्क मिट जाता है और कहानी एक अजीबोगरीब मोड़ पर आ जाती है.
इस फिल्म (Film) का लुफ्त आप डिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर ले सकते हैं. यह फिल्म (Film) थियेटर में रिलीज नहीं होगी.
4. मारीच | Maarrich:

रिलीज डेट: 9 दिसंबर 2022
मुख्य पात्र: नसीरुद्दीन शाह, तुषार कपूर, अनीता हसनंदानी रेड्डी, राहुल देव, दीपन्निता शर्मा, तय्यबा मंसूरी.
डायरेक्टर: ध्रुव लाथर
लेखक: ध्रुव लाथर
इस फिल्म (Film) में तुषार कपूर एक पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे. इसमें तुषार कपूर एक सीरियल किलर के पीछे हाथ धोकर पड़े रहते हैं जिसमें पूरे शहर में आतंक मचाया हुआ है. इस फिल्म (Film) के बारे में अभी ज्यादा जानकारी डायरेक्टर्स ने नहीं दिया है.
इस फिल्म (Film) को पहले थियेटर में रिलीज किया जाएगा फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह जनवरी 2023 में आएगी. इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म की जानकारी अभी नहीं दी गई है.
5. ब्लर | Blurr:

रिलीज डेट: 9 दिसंबर 2022.
मुख्य पात्र: तापसी पन्नू, गुलशन देवैया, अभिलाष थपलियाल, बबीता अनंत, सौरभ चौहान
डायरेक्टर: अजय बहल
लेखक: अजय बहल, पवन सोनी.
इस फिल्म (Film) में एक लड़की अपने आंखों की रोशनी खोने लगती है जब वह अपनी जुड़वा बहन के मौत की जांच पड़ताल कर रही होती है.
इस मूवी को आप जी-5 (Zee5) पर देख सकते हैं.
6. सलाम वेंकी | Salaam Venky:

रिलीज डेट: 9 दिसंबर 2022.
मुख्य पात्र: आमिर खान, काजोल, प्रकाश राज, प्रियामणि, रिद्धि कुमार, कमल सदाना, अहाना कुमरा, राहुल बोस, विशाल जेठवा, राजीव खंडेलवाल, अनंत महादेवन, माला पार्वती, वैभव गोहली, भार्गव पोलारा, अनित पद्दा, जय नीरज राजपुरोहित, लवली भाटी.
डायरेक्टर: रेवती
लेखक: समीर अरोड़ा, कौसर मुनीर.
इस फिल्म (Film) में काजोल ने मां का किरदार निभाया है जिसको अपने बच्चे को पालने के लिए कितनी मुश्किलों से गुजरना पड़ा, वह भी चेहरे पर मुस्कान रखकर, दर्शाया गया है.
इस फिल्म (Film) को आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं. ओटीटी रिलीज डेट और कौन से प्लेटफार्म पर रिलीज होगी, यह अभी तक नहीं बताया गया है.
7. वध | Vadh:

रिलीज डेट: 9 दिसंबर 2022.
मुख्य पात्र संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, मानव विज, दिवाकर कुमार, तान्या लाल, उमेश कौशिक, सौरभ सचदेवा, प्रांजल पटेरिया, अमितेश सिंह राजपूत.
डायरेक्टर: जसपाल सिंह संधू, राजीव वर्णवाल
लेखक: राजीव वर्णवाल, जसपाल सिंह संधू
यह कहानी एक मध्यमवर्गीय वृद्ध दंपत्ति की है जो अपने जीवन से बहुत प्रसन्न है और अपने जीवन को अपने हिसाब से जिए जा रहे थे लेकिन उनका जीवन एक नया मोड़ लेता है जब उनका बेटा अपने उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाने का निर्णय करता है.
यह फिल्म (Film) आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं और यह नेटफ्लिक्स पर भी जल्द ही प्रदर्शित होगा. नेटफ्लिक्स पर रिलीज डेट के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है.
8. लाइफ इज गुड | Life Is Good:

रिलीज डेट: 9 दिसंबर 2022.
मुख्य पात्र: रजित कपूर, जैकी श्रॉफ, मोहन कपूर, दर्शन जरीवाला, अनन्या विज, नकुल सहदेव.
डायरेक्टर: अनंत महादेवन
लेखक: सुजीत सेन.
यह कहानी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की है जो उत्तरी भारत में किसी पहाड़ी क्षेत्र में रहता है. वह एक अकाउंटेंट की नौकरी करता है और उसकी दुनिया तब बदल जाती है जब उसकी मां का साया उसके सर से उठ जाता है. उसकी पूरी जिंदगी तहस-नहस हो जाती है और आप उसे फिर से जीने की वजह ढूंढनी होगी.
इस फिल्म (Film) का लुफ्त आप नजदीकी सिनेमाघरों में 9 दिसंबर को उठा पाएंगे. ओटीटी रिलीज की अभी कोई जानकारी नहीं है.
9. गोविंदा नाम मेरा | Govinda Naam Mera:

रिलीज डेट: 16 दिसंबर 2022.
मुख्य पात्र: विकी कौशल, कियारा आडवाणी, विराज घेलानी, भूमि पेडणेकर, दयानंद शेट्टी, सयाजी शिंदे.
डायरेक्टर: शशांक खैतान
लेखक: शशांक खैतान.
इस फिल्म (Film) मैं विकी कौशल अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच कुछ ऐसा फंसते हैं जिससे की शरण फिल्म (Film) में काफी रोमांच, उलझन, और कॉमेडी उत्पन्न होती है.
यह फिल्म (Film) किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं होगा. इसका लुफ्त आपडिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर ले सकते हैं.
10. सर्कस | Cirkus:

रिलीज डेट: 23 दिसंबर 2022.
मुख्य पात्र: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, संजय मिश्रा, टीकू तलसानिया, जॉनी लीवर, अश्विनी कलसेकर, मुरली शर्मा, मुकेश तिवारी, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, बृजेश हिरजी. विजय पाटकर, सुलभा आर्य.
डायरेक्टर: रोहित शेट्टी.
लेखक: यूनुस साजावाल.
पहले के जमाने में हम सर्कस देखा करते थे लेकिन आज के युग में हमें सर्कस देखने को नहीं मिलता है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और उनके साथी सर्कस को फिर से दुनिया के सामने लाने की कोशिश करेंगे.
फिल्म (Film) को पहले थियेटर में रिलीज किया जाएगा. यह कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगा और कब आएगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
आशा करता हूं आपको यह पोस्ट पढ़कर आनंद आया होगा. ऐसे ही और रोचक बॉलीवुड की जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद.